मुख्य समाचार

आयकर अधिनियम 1961 की समीक्षा के लिए समिति का गठन

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिनियम 1961 की व्यापक समीक्षा के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है। इसका लक्ष्य अधिनियम को संक्षिप्त और सरल बनाना है। इससे मुकदमेबाजी में कमी आने के साथ करदाताओं को अधिक स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में आयकर अधिनियम 1961 की समीक्षा की घोषणा की थी। समिति ने विशेषज्ञ एवं आमलोगों से भाषा का सरलीकरण, मुकदमेबाजी और अनुपालन में कमी एवं अनावश्यक प्रावधान से संबंधित चार श्रेणियों में सुझाव मांगे हैं।  

इसके लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक वेबपेज जारी किया गया है। इसका लिंक https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/ita-comprehensive-review  है। विशेषज्ञ एवं आमलोग अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर पेज तक पहुंच सकते हैं। 


संबंधित खबरें