मुख्य समाचार

पीसीसीआईटी जयंत मिश्रा करदाताओं के साथ करेंगे बैठक

बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (पीसीसीआईटी) जयंत मिश्रा 21 नवंबर को बिहार के कारोबारी एवं सीए के साथ बैठक करेंगे। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में होने वाली बैठक में वे करदाताओं की परेशानियों को सुनने के बाद समाधान बताएंगे। 

साथ ही राज्य में टैक्स कलेक्शन बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। आयकर विभाग का स्पष्ट संकेत है कि ईमानदार करदाताओं का सम्मान होगा। इसके विपरीत गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती होगी।      

पीसीसीआईटी के साथ विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में बैठक शाम 6.30 बजे से है। 
 


संबंधित खबरें