भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पटना स्थित प्रधान कार्यालय ने 26 मई को वॉकथॉन और कार-बाइक रैली का आयोजन किया है। इस आयोजन का उद्देश्य एक जून को मतदान के लिए लोगों को जागरूक करना है।
वॉकथॉन का समय सुबह 6.30 से 7.30 और बाइक-कार रैली का समय सुबह 7.30 से 8.30 है।
वॉकथॉन रूट मैप : एसबीआई एलएचओ - ज्ञान भवन - करगिल चौक - उद्योग भवन - आरबीआई - होटल मौर्या - एसबीआई एलएचओ
बाइक-कार रैली रूट मैप : एसबीआई एलएचओ - एसपी वर्मा रोड - डाकबंगला चौराहा - इनकम टैक्स - हाईकोर्ट - हड़ताली मोड़ - पटना जू - डाकबंगला चौराहा - बिस्कोमान भवन - एसबीआई एलएचओ