केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। जीतन राम मांझी के साथ एमएसएमई मंत्रालय में राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी कार्यभार ग्रहण किया।
दोनों मंत्रियों ने कहा कि एमएसएमई को आत्मनिर्भर बनाने तथा जीडीपी में उनकी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।अधिकारियों को एमएसएमई के सशक्तिकरण के लिए अपने-अपने क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है।