वियतनाम से उद्योग एवं व्यापार संगठनों की एक टीम 19 मार्च को पटना आ रही है। चार दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान टीम गया, राजगीर, नालंदा और बौद्ध धर्म से जुड़े अन्य स्थलों का भ्रमण करेगी। साथ ही डिप्टी सीएम, पर्यटन, उद्योग और कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री और सचिवों से मुलाकात भी करेगी।
इस दौरान बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के साथ एक बैठक भी होगी। बिहार और वियतनाम के बीच व्यापारिक गतिविधियों में एक दूसरे को सहयोग करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर होगा। इसका लाभ राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगा।
वियतनाम एक बौद्ध धर्मावलंबी देश है। वहां से बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु प्रतिवर्ष बिहार आते हैं। इस दृष्टिकोण से बिहार में वियतनाम के साथ पर्यटन के क्षेत्र में व्यापारिक संबंध बढ़ाने के काफी अवसर हैं।
बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने बताया कि बिहार और वियतनाम के बीच कई क्षेत्रों में व्यापारिक संबंध स्थापित करने की काफी संभावनाएं हैं। युवा उद्यमी निखिल सिंह और दुबई स्थित बिहार के उद्यमी उमर एजाजीन की पहल पर वियतनाम से पटना आ रहे प्रतिनिधिमंडल को हमने बीआईए आने का निमंत्रण दिया है।